Sunday, December 15, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडशहरी विकास मंत्री के साथ जर्मनी दौरे पर गई टीम ने land...

शहरी विकास मंत्री के साथ जर्मनी दौरे पर गई टीम ने land fill site का निरीक्षण किया

देहरादून: आज शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के साथ जर्मनी दौरे पर गई टीम ने mainz muncipal corporation द्वारा संचालित land fill site का निरीक्षण किया। बुधवार को मंत्री डॉ अग्रवाल जी निरीक्षण के दौरान बताया कि जर्मनी के मेंज शहर में स्थापित land fill site 1982 से संचालित है। बताया कि यहां पर आस पास के सभी जगह के waste ke processing की जाती है।

अग्रवाल ने बताया कि land fill site में कूड़े से तीन बड़े पहाड़ बनाए गए है। बताया कि इन जगह से मीथेन गैस के प्लांट के लिए बिजली भी बनायी जाती है। इस मौके पर टीम द्वारा जर्मनी की एक रिसर्च इंस्टिट्यूट लैंडबिल का भी भ्रमण किया गया। जो की जर्मनी के प्लास्टिक waste के disposal में काम कर रही है।

यह भी पढ़े: CM पुष्कर सिंह धामी ने गृह मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular