देहरादून: उत्तराखंड में अगले दो दिनों तक बारिश होने के कोई आसार नहीं। पारा बढ़ने से लोगों को सताएगी गर्मी। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 17 से 19 अप्रैल तक अब पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। बारिश के आसार नहीं हैं चटक धूप खिलेगी। मौसम विभाग की मानें तो 20 अप्रैल से पर्वतीय जिलों में बारिश होने की संभावना है। उत्तराखंड में 20 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश के है आसार। बाकी पर्वतीय जिलों में भी गर्जन के साथ बहुत हल्की बारिश हो सकती है। जबकि राज्य के मैदानी इलाकों में गर्मी से राहत नहीं रहेगी। मौसम शुष्क रहेगा।
यह भी पढ़े: मुख्य सचिव ने PWD के अंतर्गत केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की