देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) से आज की बड़ी खबर ये है कि उत्तराखंड में आज कुल मिलाकर 395 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना का आंकड़ा लगातार घट रहा है, जो कि अच्छी खबर है। हालांकि अभी भी सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि कोरोना पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। बीते 24 घंटे में कुल 21 लोगों की मौत हुई है। अभी भी जरा सी लापरवाही इस संक्रमण के ग्राफ को बढ़ा सकती है। कर्फ्यू के दौरान जिस तरह से जनता ने सहयोग दिया है, उसी की बदौलत उत्तराखंड में कोरोना के केस कम हुए हैं।
उत्तराखंड (Uttarakhand) में अब तक 334419 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें से 307574 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। इस वक्त उत्तराखंड में कुल 14122 केस एक्टिव हैं। बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में कुल मिलाकर 2335 लोग स्वस्थ हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट पर नजर डालें तो बीते 24 घंटे में अल्मोड़ा से 64, बागेश्वर से 02, चमोली से 22, चंपावत से 11, देहरादून से 94, हरिद्वार से 62, नैनीताल से 35, पौड़ी गढ़वाल से 18, पिथौरागढ़ से 12, रुद्रप्रयाग से 3, टिहरी गढ़वाल से 23, उधम सिंह नगर से 39 और उत्तरकाशी से 10 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।