Saturday, September 23, 2023
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडआकाशीय बिजली के चपेट में आने से तीन की मौत, 11 घायल

आकाशीय बिजली के चपेट में आने से तीन की मौत, 11 घायल

देवरिया: उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में रविवार को आकाशीय बिजली (Lightning) की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई तथा इस प्राकृतिक हादसे में 11 लोग झुलस गये।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरूण राय ने बताया कि आकाशीय बिजली के चपेट में आने से रूद्रपुर तहसील के ग्राम हड़हा में पंकज यादव(17) की मौत हो गई तथा इस हादसे में 10 लोग झुलस गये है। इनमें से छह की हालत सामान्य है तथा चार लोगों का उपचार गोरखपुर जिले के गगहा स्वास्थ्य केन्द्र पर हो रहा है। उन्होंने बताया कि भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के ग्राम कल्यानी में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से संदीप(20) की मौत हो गई तथा एक महिला माया देबी घायल हैं। जिनका उपचार अस्पताल में किया जा रहा है।

एडीएम वित्त राय ने बताया कि शनिवार की रात में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बरहज तहसील क्षेत्र में प्रहलाद सोनकर(16) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट शासन को कर दिया गया है और मृतकों को सरकारी सहायता जल्द से जल्द मुहैया करा दी जायेगी।

यह भी पढ़े: नये संसद भवन का विशेष सत्र जनहित के मुद्दों को हो समर्पित: मायावती

Download Android App

RELATED ARTICLES

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित वीडियो एड

- Advertisement -spot_imgspot_img

Most Popular