ऋषिकेश-बद्रीनाथ मार्ग पर देवप्रयाग के पास ट्रक पलटने से स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत

देवप्रयाग: टिहरी जिले के देवप्रयाग थाना क्षेत्र में आज सोमवार 6 फरवरी को भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है,स्थानीय लोगों ने इस हादसे के लिए रेलवे की कार्यदायी कंपनी एलएंडटी को दोषी ठहराया है। जिसको लेकर लोगों ने सड़क पर हंगामा भी किया,सड़क हादसे की वजह से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे करीब चार घंटे बंद रहा। बताया जा रहा है कि एलएंडटी की हेल्पर कंपनी जेएस ग्लोबल एक्सप्रेस एजेंसी के ट्रक जिसमें सीमेंट भरा हुआ था वो सेगमेंट की बेल्ट खुलने के कारण बीच हाईवे पर पलट गया।

इस दौरान वहां से गुजर रहे स्कूटी सवार 55 साल के गोविंद सिंह चौहान ट्रक चपेट में आ गए और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी,गोविंद सिंह चौहान भलेगांव बागवान के रहने वाले थे।तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को क्रेन की मदद से बाहर निकाला जा सका जो कि सीमेंट के गार्टर के नीचे दबा था। वही देवप्रयाग पुलिस ने जनता को शांत करा कर चालक निजाम पुत्र सद्दीक निवासी अजमेर,राजस्थान को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़े:  तुर्की के हालात ने ताज़ा की 2001 के गुजरात भूकंप की याद, नम हुईं PM की मोदी आँखे