Sunday, December 15, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडदेहरादून में दर्दनाक सड़क हादसा, नशे में कार चला रही लड़की समेत...

देहरादून में दर्दनाक सड़क हादसा, नशे में कार चला रही लड़की समेत 2 की मौत, एक की हालत गंभीर

देहरादून: उत्तराखंड में सड़क हादसों पर लगाम लगाना बेहद मुश्किल हो रहा है। इस बीच उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के डोईवाला क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहां लालतप्पड़ क्षेत्र में सुबह-सुबह एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई इस हादसे में स्कॉर्पियो में सवार युवती और ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा स्कॉर्पियो में सवार एक युवती और 2 युवक बुरी तरह जख्मी है। बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ वहां अंधेरा था और ट्रक ड्राइवर ने ट्रक का इंडिकेटर नहीं जलाया था। स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग नशे की हालत में थे। स्कॉर्पियो से बीयर की कई बोतलें मिली है। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना के समय ट्रक ड्राइवर ट्रक का टायर निकाल रहा था। उसके शव को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक देहरादून के दोहे वाला के लालतप्पड़ क्षेत्र में देहरादून हरिद्वार नेशनल हाईवे पर हादसा हुआ। पुलिस का कहना है कि देहरादून हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर काली मंदिर के पास सुबह 4:00 बजे सड़क पर खड़े ट्रक से स्कॉर्पियो की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में स्कॉर्पियो में सवार टिहरी गढ़वाल की रहने वाली 21 साल की युवती खुशी और जसपुर के ट्रक ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई। स्कॉर्पियो में सवार दो लड़के और एक लड़की बुरी तरह घायल है और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।

यह भी पढ़े:  भीतरघात के आरोपों के बीच, प्रदेश संगठन के बदलाव के मूड मे BJP ! जे पी नड्डा से मिले रमेश पोखरियाल निशंक

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular