Friday, January 3, 2025
Homeउत्तराखंडमानवाधिकार की राज्य स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में उ.नि. अनिरूद्ध मैठानी ने प्राप्त...

मानवाधिकार की राज्य स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में उ.नि. अनिरूद्ध मैठानी ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

देहरादून: मानवाधिकार की राज्य स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता 2023-24 में उ0नि0 अनिरूद्ध मैठानी ने प्राप्त किया प्रथम स्थान प्राप्त किया। पूनम रानी और प्रियदर्शनी इन्दिरा ने भी बाजी मारी। गढ़वाल परिक्षेत्र ने चल बैजयन्ती ट्राॅफी जीती। प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, नई दिल्ली के दिशा-निर्देशानुसार पुलिस बल के मध्य मानवाधिकारों के प्रचार-प्रसार एवं चेतना लाने तथा पुलिस कर्मियों को आम जनमानस के मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशील एवं जागरुक किये जाने के उद्धेश्य से वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। आज सत्रहवीं राज्य स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस लाइन सभागार जनपद देहरादून में किया गया। विषय पर पक्ष एवं विपक्ष पर बोलने वाले प्रतिभागियों द्वारा अपने-अपने विचार रखे गये।

इस वाद-विवाद प्रतियोगिता का तीन चरणों में आयोजन किया जाता है। प्रतियोगिता के प्रथम चरण में जनपद पीएसी वाहिनियों एवं द्वितीय चरण में परिक्षेत्र, पीएसी सैक्टर स्तर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता के आयोजन के उपरान्त गढवाल परिक्षेत्र से 06, कुमांऊ परिक्षेत्र से 06 एवं पीएसी मुख्यालय से 06 कुल 18 प्रतिभागियो का तृतीय ध् राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन हुआ है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु तीन सदस्यीय निर्णायक मण्डल में अनिल के0 रतूड़ी ( सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक एवं आयुक्त, सेवा का अधिकार आयोग, उत्तराखण्ड) अध्यक्ष एवं विम्मी सचदेवा रमन, पुलिस महानिरीक्षक, मुख्यालय, पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड तथा पुष्पक ज्योति, (सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक) सदस्य निर्णायक मण्डल उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता में उपनिरीक्षक अनिरुद्ध मैठाणी, टिहरी गढवाल प्रथम, हे0का0 ना0पु0 पूनम रानी, चमोली हाल एसडीआरएफ द्वितीय व का0 ना0पु0 प्रियदर्शनी इन्दिरा, ऊधमसिंहनगर तृतीय रहे। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नकद पारितोषिक एवं प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं प्रतियोगिता में सवार्धिक अंक प्राप्त करने वाले गढ़वाल परिक्षेत्र की टीम को चल बैजयन्ती ट्राफी प्रदान की गई। प्रतियोगिता का संचालन शाहजहाँ जावेद खान, पुलिस अधीक्षक, मानवाधिकार, पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के दौरान लोकजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), जनपद देहरादून, संजय उप्रेती, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाईन, जनपद देहरादून व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़े: राज्यपाल ने दून इंटरनेशनल स्कूल पौंधा में किया ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में प्रतिभाग

RELATED ARTICLES
- Download App -spot_img

Most Popular