Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तराखंडUKPSC ने इस परीक्षा को लेकर जारी किया UPDATE

UKPSC ने इस परीक्षा को लेकर जारी किया UPDATE

देहरादून: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रधानाचार्य (श्रेणी-दो) समूह-ख के रिक्त 18 पदों हेतु विज्ञापन संख्याः: A-1/DR(P)/E- 5/2023-24 दिनांक 13 अक्टूबर, 2023 विज्ञापित किया गया था। आयोग के परीक्षा कैलेण्डर में प्रश्नगत पद की लिखित परीक्षा दिनांक 13 मार्च, 2024 प्रस्तावित थी। अपरिहार्य कारणवश मा० आयोग द्वारा सम्यक विचारोपरांत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रधानाचार्य (श्रेणी-दो) समूह-ख परीक्षा-2023 हेतु पूर्व में प्रस्तावित परीक्षा तिथि 13 मार्च, 2024 को स्थगित कर दिया गया है। प्रश्नगत परीक्षा की नवीन तिथि पुनः निर्धारित की जायेगी, जिसकी सूचना आयोग की वेबसाइट एवं विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से पृथक से प्रदान की जायेगी।

यह भी पढ़े: मैदानी जिलों में लंबे समय से कार्यरत पुलिसकर्मियों को अब चढ़ना होगा पहाड़, DIG ने जारी किए निर्देश

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular