देहरादून: विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Election 2022) में कांग्रेस और बीजेपी के टिकट बंटवारे को लेकर सियासी समीकरण सामने आ रहे हैं। दोनों ही दलों ने बुधवार को अपने कुछ प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की, जिसमें दो बेटियों के नाम को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा है। एक बेटी हैं पूर्व सीएम हरीश रावत की और दूसरी हैं मुख्यमंत्री रहे रिटायर मेजर जनरल बीसी खंडूरी की है। हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत को कांग्रेस ने हरिद्वार ग्रामीण से चुनाव मैदान में उतारा है तो बीसी खंडूरी की बेटी रितु खंडूरी को बीजेपी ने यमकेश्वर की जगह कोटद्वार से टिकट दिया है। दिलचस्प बात यह है कि दोनों बेटियों को बीजेपी और कांग्रेस ने ऐसी सीटों से (Uttarakhand Election 2022) टिकट दिया है, जहां से इनके पिता हार का सामना कर चुके हैं। एक खास फैक्ट है कि दोनों बेटियों के पिता सिटिंग सीएम रहते हुए इन सीटों से चुनाव हारे थे। अब दोनों बेटियों के पास पूरा मौका है कि अपने अपने पिता की हार का बदला लेकर उनकी खोयी प्रतिष्ठा लौटा सकें।