देहरादून: उत्तराखंड स्टफ ने यूपी से 10 हजार के इनामी बदमाश गजनी को गिरफ्तार किया है। गजनी हरिद्वार में हुई दो डकैती के मामलों में शामिल था। एसटीएफ की टीम द्वारा अभियुक्त को चन्दौसी जिला मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त सैफ उर्फ गजनी पुत्र शेरखान निवासी मैनाठोर जिला मुरादाबाद शातिर किस्म का अपराधी है। आरोपी ने 2018 में अपने गैंग के साथ मिलकर हरिद्वार के कलियर एवं कनखन थाना क्षेत्र में लाखों की लूट को अंजाम दिया था। गजनी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
इससे पहले स्पेशल टास्क फोर्स (STF) द्वारा गजनी के गैंग के इनामी मूंगी उर्फ श्यमबाबू उर्फ आरिज, फाला पुत्र शिब्बु निवासी जाफरपुर मुरादाबाद और दिलनशी उर्फ नदीम पुत्र गयुर निवासी जाफरपुर, मुरादाबाद को गिरफ्तार किया था।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: Corona Update: उत्तराखंड में आज मिले कोरोना के 27 नए संक्रमित, एक की हुई मौत
