देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ (STF) ने हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र में नकली दवा बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। मुख्य आरोपी खालिद हुसैन के घर पर छापेमारी की कार्रवाई की है। जिसमें नकली दवा बनाने की मशीन, 3 हजार 107 नकली दवाइयां, रैपर कच्चा माल बरामद किया है। मौके से दो आरोपी सरवन कुमार, रवि मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है। जबकि मुख्य आरोपी खालिद और उसकी पत्नी शमा अंसारी फरार चल रही है। एसटीएफ (STF) लगातार नकली दवा बनाने वाली गिरोह के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली दवा बनाई जा रही थी। फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़े: https://30 अक्टूबर को देहरादून पुलिस लाइन में रन फॉर यूनिटी का आयोजन