देहरादून: Uttarakhand पछुवादून की दो अंतर्राज्यीय सीमा हिमाचल से लगी कुल्हाल चौकी व यूपी की सीमा से लगी दर्रारीट पर लगातार बाहरी प्रदेशों से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है। दर्रारीट बैरियर पर बिना कोरोना जांच के आये लोगों ने जांच कराने से इंकार कर दिया। जिसके बाद सभी लोगों को वापस लौटा दिया गया।
पछुवादून की अंतर्राज्यीय सीमाओं में यूपी की सीमा दर्रारीट बैरियर पर 34 वाहनों में एक सौ नौ लोग सवार होकर आये। इन यात्रियों में किसी के भी पास कोरोना निगेटिव रिपोर्ट नहीं मिली। जबकि इन लोगों को बार्डर पर ही टेस्टिंग कराने के लिए कहा गया तो इन्होने टेस्टिंग कराने से इंकार कर दिया। जिस पर पुलिस ने सभी एक सौ नौ लोगों को वापस उनके प्रदेशों को लौटा दिया है। विभिन्न प्रदेशों से आये 164 लोगों की बार्डर पर कोरोना जांच की गयी। जिनमें किसी की भी रिपोर्ट निगेटिव नहीं आयी। वहीं कुल्हाल चौकी पर 97 वाहनों में 264 सवारियां आयी। जिनकी बार्डर पर ही कोरोना जांच की गयी। जिनमें दो लोग कोरोना संक्रमित मिले। जिन्हें वापस उनके प्रदेशों को लौटा दिया गया है।
यह भी पढ़े: http://प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देख: आज जारी हो सकता है स्कूलों में छुट्टी का शासनादेश