देहरादून : उत्तराखंड के चंपावत जिले में सुखीढांग-दंडामीनार मार्ग पर एक वाहन के गहरी खाई में गिर जाने से 11 लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये। हादसा सोमवार रात करीब 10 बजे हुआ जब पीड़ित टनकपुर में एक शादी से डंडा काकनाई गांव लौट रहे थे। चंपावत जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि हालांकि, सूचना अधिकारियों को मंगलवार तड़के करीब तीन बजे तक पहुंची जिसके बाद बचाव दल को मौके पर भेजा गया।
चंपावत के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने कहा कि पांच शव बरामद कर लिए गए हैं और बाकी को निकालने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को चंपावत के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़े: आज का पंचांग व दैनिक राशिफल News Trendz पर: एस्ट्रो राजीव अग्रवाल के साथ