देहरादून: यूजेवीएन लिमिटेड में विजय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सशस्त्र बलों एवं शहीदों के बलिदानों को याद किया गया तथा साथ ही मातृभूमि की रक्षा में सरहदों एवं मोर्चों पर डटे वीर सैनिकों का आभार व्यक्त किया गया। निगम के प्रबंध निदेशक संदीप सिंघल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा हर वर्ष 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाए जाने के निर्देशों के क्रम में यूजेवीएन लिमिटेड के देहरादून स्थित कार्यालयों के साथ ही विभिन्न विद्युतगृहों एवं परियोजना स्थलों आदि में भी विजय दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर कार्मिकों को विजय दिवस के महत्व की जानकारी देने के साथ ही लघु गोष्ठियों का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर गंगा भवन यमुना कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में अधिशासी निदेशक मानव संसाधन श्री राजेंद्र सिंह ने बताया कि दिसंबर 1971 में भारतीय सेना ने मात्र 14 दिनों के युद्ध में पाकिस्तान को पराजित कर पूर्वी पाकिस्तान को पाकिस्तानी फौज के चंगुल से मुक्त कराया था। इस युद्ध में भारतीय सेना के अदम्य साहस एवं वीरता की याद में विजय दिवस मनाया जाता है। यूजेवीएन लिमिटेड के देहरादून के साथ ही अन्य जनपदों में स्थित कार्यालयों, विद्युतगृहों एवं परियोजना स्थलों पर इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े: CM धामी ने भारत दर्शन पर जा रहे विधानसभा क्षेत्र देवप्रयाग के मेधावी छात्रों से भेंट की