Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तराखंडस्वीप के ज़रिए मतदाताओं को जागरूक किया जाय

स्वीप के ज़रिए मतदाताओं को जागरूक किया जाय

देहरादून: जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी सोनिका द्वारा जनपद में स्वीप कार्यक्रम के तहत् मतदाताओं को जागरूक करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में गतिविधि आयोजित करने को निर्देशित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी ने जनपद में वृहद्ध स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित करते हुए लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु समस्त जनपद में स्वीप गतिविधि के अर्न्तगत कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए।

जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में जनपद के विभिन्न स्थानों पर स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम एवं रैली तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं शासकीय कार्यालयों में मतदाता शपथ कार्यक्रम के साथ ही आंगनबाड़ी कर्यकर्तियों द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई जा रही है। इसके अतिरिक्त स्वयं सहायता समूहों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मेंहूवाला, ट्रिनिटी स्कूल सहसपुर, गुरूरामराय स्कूल भाऊवाला, थानो रायपुर सहित जनपद के विभिन्न स्थानों पर मतदाता जारूकता कार्यक्रम करते हुए मतदान के प्रति जागरूक किया गया।

यह भी पढ़े: अयोध्या में राम मंदिर के शुभारंभ से हर राम भक्त, हर सनातन धर्मावलंबी प्रफुल्लित: CM योगी

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular