देहरादून: उत्तराखंड से मौसम विभाग ने जारी किया (Weather Alert) अलर्ट 9 और 10 तारीख को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की सम्भावना। 9 अगस्त को राज्य के देहरादून नैनीताल बागेश्वर चंपावत और पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है। वही 10 अगस्त को देहरादून टिहरी नैनीताल चंपावत और पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है।
मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन (Weather Alert) के अनुसार देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं तेज बौछारों के साथ भारी बारिश का अनुमान है। वहीं, कई अन्य स्थानों पर बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: कांग्रेस सांसद ने मांगा मंत्री रेखा आर्य का इस्तीफा, पति के खिलाफ निकला था वारंट