देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में शनिवार सुबह से शाम तक बारिश (Weather Update) होती रही। वहीं राज्य के अधिकतर इलाकों में भी सुबह से ही मौसम खराब है। वहीं चकराता, धनोल्टी और मसूरी के लालटिब्बा व बुरांश खंडा में भी बर्फबारी हुई है। जिससे यहां आए पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं। पर्यटक काफी दिनों से यहां बर्फबारी की आस लगाए हुए थे। ,शनिवार की सुबह बदले मौसम (Weather Update) से चकराता व आसपास के इलाकों में हुए हिमपात से पूरा क्षेत्र बर्फ से ढक गया है। उधर, लोखंडी में भारी बर्फबारी के बाद रास्तों से लेकर घर-मकान, पेड़-पौधे लकदक हो गए हैं। बर्फबारी देखने के लिए क्षेत्र में पर्यटकों की भारी भीड़ जुट रही है। चकराता के मौसम ने शनिवार की सुबह एक बार फिर से करवट बदली। पूरे इलाके में हुई झमाझम बारिश के बाद चकराता के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई। बर्फबारी से क्षेत्र के लोखंडी, लोहारी, कनासर, देव वन, जाडी, चुरानी, डांडा, नगाहडांडा, छोली डांडा आदि गांवों समेत आसपास के इलाकों में रास्तों से लेकर पेड़ पौधे व पहाड़ियां बर्फ से ढक गए।
यह भी पढ़ें: UP Vidhan Sabha Election 2022: चुनाव की तारीखों के एलान पर बोले योगी, प्रचंड बहुमत से बनेगी सरकार