Friday, March 14, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडराज्य की रजत जयंती पर लैंगिक असमानता को करेंगे खत्म: रेखा आर्या

राज्य की रजत जयंती पर लैंगिक असमानता को करेंगे खत्म: रेखा आर्या

देहरादून: कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुझे लगता है कि अभी भी हमारे समाज में बालिकाओं के प्रति रूढिवादी सोच बिल्कुल भी नही बदली है जिसे की बदले जाने की सख्त जरूरत है । ऐसे में मेरे द्वारा इस और एक कदम बढाया जा रहा है । मैं चाहती हूॅ की जब 2025 में हम रजत जंयती मना रहे हों तब हम इस लैंगिक असमानता को खत्म कर सकें। यह लैंगिक असमानता हमारी रूढिवादी सोच,बच्चियों को गर्भ में ही मार देना,लडको व लडकियों में भेदभाव के कारण ही उत्पन्न हुआ है । मुझे पूर्ण विश्वास है कि 2025 में जब हम प्रदेश की रजत जंयती मना रहे होगें तब यह आकडा 1000 बालकों पर 1000 बालिकाओं का होगा। माननीया मंत्री महोदया जी ने कहा कि हमारे समाज में बेटियों को गर्भ में मार देने जैसी सोच है हमे इस संकल्प के जरिये इसी सोच को खत्म करना है कि चाहे बेटी हो लेकिन वह भी बेटो के बराबर का हकदार हैं।

 

यह भी पढ़े: लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्री के पास सेटेलाइट फोन मिला, जांच में जुटी पुलिस

RELATED ARTICLES
- Download App -spot_img

Most Popular