बलिया: सांसद निधि से हो मंदिरों में भजन कीर्तन की व्यवस्था

बलिया: बलिया के सभी मंदिरों में भजन कीर्तन के लिए वाद्य यंत्रों सहित मंदिरों की समुचित व्यवस्था के लिए भाजपा सांसद विरेंद्र सिंह मस्त ने सांसद निधि से व्यवस्था करने की नगर पालिका बलिया को सुझाव दिया है। बलिया नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का कहना है कि बलिया के मंदिरों में भजन कीर्तन के लिए वाद्य यंत्रों की व्यवस्था नहीं है लिहाजा नगर पालिका अपनी तरफ से व्यवस्था करें। अगर व्यवस्था में कोई दिक्कत आ रही हो तो सांसद निधि से वाद्य यंत्रों जिसमें ढोलक, हारमोनियम तबला जैसे वाद्य यंत्रों को उपलब्ध कराया जाए।

 

यह भी पढ़े: यूपी निकाय चुनाव में मुस्लिम वोट बैंक पर BJP की नजर, निगमों में पसमांदा सम्मेलन का मेगा प्लान