दिल्ली: करीब एक हजार करोड़ का घोटाला करने वाला भू-माफिया (Land Mafia) को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने महाराष्ट्र के नासिक (Nashik in maharashtra) में आकर पकड़ा है। इस घोटालेबाज आरोपी का नाम पीयूष तिवारी है। तिवारी ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पंजाब में जमीन खरीद-बिक्री के धंधे में करोड़ों का घोटाला किया है। उस पर इन तीनों राज्यों में करीब 37 केस दर्ज हैं। पीयूष तिवारी की खोज में पिछले 6 महीने से दिल्ली पुलिस रात-दिन एक कर रही थी। तिवारी के बारे में सुराग देने वाले के लिए पुलिस ने 50 हजार के इनाम का भी ऐलान किया था. आखिर इसे पुलिस ने नासिक में आकर दबोच लिया। पीयूष तिवारी के साथ और कौन-कौन से लोग इस धंधे में शामिल थे, पुलिस अब उन लोगों का पता लगाने में जुट गई है। पिछले कई दिनों से वो नासिक में रह रहा था। इसके बारे टिप मिलने के बाद पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया और पीयूष तिवारी को नासिक आकर पकड़ लिया। इस कार्रवाई को लेकर दिल्ली पुलिस की तारीफ की जा रही है। भरे ही देर हुई हो, लेकिन एक शातिर अपराधी को पकड़े जाने पर खुशी और राहत महसूस की जा रही है।
यह भी पढ़े: उत्तराखंड: कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष को लेकर गुटबाजी तेज, हरीश व प्रीतम गुट में जंग जारी