हाथरस: यूपी के हाथरस जिले के थाना चंदपा क्षेत्र के गांव कोका में एक युवक की पिटाई के बाद उसका फटे कपड़ों में खंभे से बंधे होने का वीडियो यहां सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो दो दिन पुराना है। खंभे से बंधा युवक गांव का ही सुरेंद्र है। आरोप है कि गालीगलौज का विरोध करने पर गांव के ही कुछ लोगों ने युवक को खंभे से बांधकर पीटा है। पीड़ित के परिवार ने पुलिस से इस मामले में शिकायत की है और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्यवाही की बात कह रही है।
यह भी पढ़े: जल निगम में 921 पदों पर निकली भर्ती