Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा के DM समेत यूपी में 107 IAS अफसरों को मिला प्रमोशन

नोएडा के DM समेत यूपी में 107 IAS अफसरों को मिला प्रमोशन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नौकरशाहों को नए साल के पहले योगी सरकार की ओर से बड़ा तोहफा मिला है। बुधवार को 107 आईएएस अफसरों को प्रमोशन दिया गया है। यूपी की ब्यूरोक्रेसी से जुड़ी ये बड़ी खबर है कि 107 लोक सेवकों को प्रमोशन दिया गया है।

शासन से मिली जानकारी के मुताबिक, 1998 बैच, 2007 बैच और 2019 बैच की DPC बुधवार को संपन्न हुई। वर्ष 1998 बैच के 6 सिविल सेवकों को प्रमुख सचिव बनाया गया है।

1. आलोक कुमार तृतीय,अनिल सागर प्रमुख सचिव बने

2. अनिल कुमार, अजय चौहान भी प्रमुख सचिव बने

3. पंधारी यादव भी प्रमुख सचिव बने

4. नीना शर्मा भी प्रमुख सचिव बनाए गए

(ये सभी 1 जनवरी 2023 से नए पद पर पदभार ग्रहण करेंगे) 

2007 बैच के 9 IAS अफसर सचिव रैंक में प्रमोट

1. नोएडा डीएम सुहास एलवाई सचिव पद पर प्रमोट

2. शीतल वर्मा, आलोक तिवारी सचिव पद पर प्रमोट

3. चैत्रा वी, नवीन कुमार, मुथुस्वामी सचिव पद पर प्रमोट

4. प्रभु नारायण सिंह और अभय सचिव स्तर पर प्रमोट

5. डॉक्टर आदर्श सिंह सचिव पद पर प्रमोट किए गए

IPS अधिकारियों की DPC सम्पन्न-

1990,1991,1992,1993 बैच की DG के लिये,
1998 बैच ADG के लिये,
2005 बैच IG के लिये,
2009 बैच DIG के लिये,
2010 बैच की सेलेक्शन ग्रेड की DPC सम्पन्न हुई

यह भी पढ़े:  भारत में एक बार फिर तेज़ी से बढ़ सकते है कोरोना के मामले, राज्यों को अलर्ट जारी

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular