पाइपों से लदे पिकअप से राजस्थान ब्रांड की 3115 पाउच व्हिस्की हुई बरामद

औरैया: उत्तर प्रदेश में औरैया जिले की कोतवाली अजीतमल क्षेत्र में नेशनल हाईवे के अनंतराम टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक पिकअप गाड़ी में लदे पाइप के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही राजस्थान में बनी शराब (Whiskey) बड़ी मात्रा में बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात्रि करीब तीन बजे अजीतमल कोतवाली पुलिस नेशनल हाईवे पर औरैया इटावा जिले के बार्डर पर स्थित अनंतराम टोल प्लाजा पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान वहां पर आयी एक पिकअप को रोका जिसमें 125 पाइप लदे थे। बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस को पाइप के अंदर राजस्थान में बनी शराब को 3115 पाउच (180 एमएल ब्रांड रॉयल क्लासिक व्हिस्की) (Whiskey)  बरामद हुई जोकि राजस्थान में ही बिक्री के लिए थी।

उन्होंने बताया कि गाड़ी व शराब को कब्जे में ले लिया गया है। गाड़ी चालक व उसके साथी मौके से फरार हो गये हैं। बताया कि गाड़ी में यूपी 32 नम्बर की प्लेट लगी थी। जांच में वह फर्जी पायी गयी। इंजन व चेचिस नम्बर से चेक करने पर गाड़ी आरजे 13 नम्बर की पायी गयी। वाहन स्वामी का पता लगाने के साथ चालक कौन था यह जानकारी की जा रही है।‌‌ अभी अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़े: गर्मी के तेवर पड़े ढीले, अब होगी झमझाम बारिश, जानें आपके शहर में कब होगी बरसात