हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के तहत गठित महिला समूहों ने आर्थिक निर्भर बनने के लिये हर क्षेत्र में काम करना शुरु कर दिया है। एक वर्ष में 77 महिलाओं यानी विद्युत सखी ने ग्रामीण क्षेत्र से सात करोड़ छह लाख 22 हजार रुपये 225 रुपये के बिजली बिल (Electricity Bill) वसूल कर दिये है जिसमे महिलाओं को कमीशन के रुप में 13 लाख 98 हजार 599 रुपये धनराशि प्राप्त की है।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक प्रशांत मिश्रा ने रविवार को बताया कि जिले में एनआरएलएम में 7987 महिला समूह गठित है जिसमे 90,213 महिलाए सक्रिय सदस्य है। इस समूह में 77 महिलाएं जिनको विद्युत सखी कहते है। वे सभी आसपास के गावो में बिजली बिल (Electricity Bill) काटकर वहां से वसूलीकरती है जिसमें एक हजार रुपये की धनराशि में बीस रुपये व एक लाख से वसूलीगयी धनराशि में एक फीसदी कमीशन मिलता है। बिलिंग करने वाली मशीन विद्युत सखियों ने अपने पास से खरीदी है। मिश्रा ने बताया कि सुमेरपुर ब्लाकके चंदपुरवा गांव की विद्युत सखी ने एक साल में एक करोड़ 27 लाख रुपये की बिलिंग काटकर वसूली की है जिसे एक लाख पचासी हजार रुपये कमीशन विभाग नेदिया है।
इसी प्रकार अन्य महिलाओं को प्रशिक्षित कर ग्रामीण क्षेत्र में विलिंग काटने का काम दिया जायेगा। उनका कहना है कि बिजली विभाग की सूलीग्रामीण क्षेत्र में नही हो पाती थी इसलिये एनआरएलएम की महिलाएं मेहनत कर वसूली करती है और इन महिलाओं की आर्थिक स्थिति बहुत ही अच्छी हो गयी है। ये 77 महिलाओं को आसपास के कम से कम दस गावों का टारगेट बिजली विभाग से मिल जाता है महिलाएं अपने निजी वाहन स्कूटी से जाकर दौड़ा कर राजस्ववसूली कर रही है। इसी प्रकार बैंकों में बैंक सखी व राशन सखी के रुप में महिलाएं काम कर रही है ज्यादातर महिलाएं कुटी उद्योग का काम कर रही है औरउन्हे अच्छा मुनाफा कमा रही है।