81 लाख की स्मैक बरामद, एक गिरफ्तार

बहराइच: उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की पुलिस और एसएसबी की टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार (Arrested) कर उसके कब्जे से 81 लाख मूल्य की स्मैक (Smack) बरामद हुई है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि पुलिस उप निरीक्षक अश्विनी कुमार पांडेय और एसएसबी के एएसआई विप्लव कुमार घोष की टीम भारत नेपाल बार्डर रूपईडीहा में मजार के पास जाने वाले मोड पहुंची। यहां से अशोक तिरुवा पुत्र रंगे तिरुवा निवासी सिन्ना थाना नाराकत जिला जुमला राष्ट्र नेपाल को गिरफ्तार (Arrested) किया है। जिसके पास से 81 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि तस्कर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 81 लाख रूपये है। पुलिस ने स्मैक को सीज कर दिया है। टीम में हेड कांस्टेबल अभिषेकधर द्विवेदी, निरुपम दुबे और एसएसबी के हेड कांस्टेबल चंन्द्र प्रताप सिंह, सैयद गुलाम मुरतजा, मुत्थू सेल्वा कुमार, संजय कुमार पाण्डेय शामिल रहे। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार मे 81 लाख रूपये है।

यह भी पढ़े: नेहा शर्मा की बड़ी पहल, रिटायर सरकारी कार्मिकों को अब नहीं लगाने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर