चित्रकूट: हिस्ट्रीशीटरो को रास्ते से उठाकर फर्जी एनकाउंटर करने वाली पुलिस पर मुकदमा हुआ दर्ज। एसपी सहित एसटीएफ व स्वाट टीम के 14 लोगों पर अपरहण कर हत्या का मुकदमा दर्ज। पुलिस ने यूपी के चित्रकूट में एमपी के 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर को घर लौटते समय रास्ते से उठाकर किया था एनकाउंटर। आईपीएस अंकित मित्तल सहित अन्य पुलिसकर्मियों के गले की फांस बना फर्जी एनकाउंटर।
यह भी पढ़े: आज का पंचांग व दैनिक राशिफल News Trendz पर: एस्ट्रो राजीव अग्रवाल के साथ