लखनऊ: लखनऊ के अमीनाबाद स्थित बिजली के ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग दुकान का सामान जलकर हुआ खाक। जहां एक तरफ देखने को आया कि अमीनाबाद स्थित झंडे वाले पार्क के पास बिजली के ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई। आग लगने से पास में बनी हुई दुकान में भी आग की लपटें पहुंच गई और वहां पर रखा हुआ हजारों का सामान जलकर खाक। आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने से राह से गुजर रहे लोगों में हड़कंप यही अधिकारियों ने बताया कि ट्रांसफार्मर के ओवर हीट हो जाने की वजह से आग लगी थी ।
यह भी पढ़े: आज का पंचांग व दैनिक राशिफल News Trendz पर: एस्ट्रो राजीव अग्रवाल के साथ