सीतापुर: जिले के रोटिगोदाम स्थित एएनएम प्रशिक्षण केंद्र ( ANM Center) में सुबह करीब 9 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने से अंदर रखा सामान और फाइलें जलकर राख हो गईं। कर्मचारियों की सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हैं। आग इतनी भीषण है कि अंदर रखा फर्नीचर और फाइलें अभी भी सुलग रही हैं।
एएनएम (ANM Center) के प्रशिक्षण के लिये रखा स्टॉक व प्रशिक्षण सामग्री इस आग में जलकर राख हो गई है। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हैं।
सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया शार्ट सर्किट की बात सामने आ रही है। फायर एक्सटिंगुशर लगे थे लेकिन बाहर से लॉक लगा था। अगर लॉक नहीं होता तो काफी हद तक दमकल के आने से पहले आग पर काबू पा लेते। आग से काफी नुकसान हुआ है। इसका आकलन किया जाएगा।
यह भी पढ़े: बिलकुल मत घबराइए, सरकार आपके साथ है’, जनता दर्शन में बोले CM योगी