Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबुलंदशहर में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप लूटने वाला एक लुटेरा यूपी पुलिस के...

बुलंदशहर में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप लूटने वाला एक लुटेरा यूपी पुलिस के एनकाउंटर में ढेर

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दिनदहाड़े बंदूक की नोंक पर ज्वेलरी शॉप (Jweller Shop) में घुसकर लूट करने वाले दो लुटेरों को उनके अंजाम तक पहुंचा दिया गया है। यूपी पुलिस (UP Police) ने शहर को हिला देने वाली इस वारदात के दो वांटेड बदमाशों के साथ अलग-अलग जगह एनकाउंटर किया। पहली मुठभेड़ में सर्राफा से लूट में वांछित 50 हज़ार का इनामी बदमाश आशीष ढेर कर दिया गया। घटना में वांटेड अपराधी और 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश अब्दुल पहासू में गोली लगने से गंभीर घायल हो गया। बुलंदशहर कोतवाली क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस के दो सिपाही भी गोली लगने से घायल हुए।

जानकारी के मुताबिक, पहासू में हेड कांस्टेबल सितम सिंह बदमाश की गोली लगने से घायल हो गया। मुठभेड़ में ढेर होने वाले बदमाश ने दिनदहाड़े सर्राफा कारोबारी को गोली मारकर दुकान में लूटपाट की थी। इसके बाद पुलिस ने इस घटना को चुनौती मानकर जांच शुरू की थी। साथ ही वांछित बदमाशों की धरपकड़ में जुट गई थी। सोमवार को दबिश के दौरान बदमाशों को टारगेट पर लिया गया। इस दौरान दोनों ओर से गोलियां चलने लगीं।

एनकाउंटर में घायल पुलिस सिपाही अब्दुल को गंभीर हालत में बड़े अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस औऱ बदमाशों के बीच मुठभेड़ में क़रीब 12 राउंड फायरिंग हुई । बदमाशों के कब्जे से लूटे गए आभूषण और अवैध असलहे और चोरी की बाइक बरामद हुई है। मुखबिर की सूचना पर दो अलग जगहों के थाना क्षेत्रों में दोनों बदमाशों की घेराबंदी की गई थी।पहासू में पहासू पुलिस के साथ खुर्जा नगर और खुर्जा देहात पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन हुआ था। बुलंदशहर नगर में शहर पुलिस, देहात पुलिस और क्राइम ब्रांच का संयुक्त अभियान चला।

यह भी पढ़े: UP: दूसरी बूस्टर डोज भी लगेगी, कोरोना के बढ़ते कहर के बीच सरकार की तैयारी

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular