महोबा: यूपी के महोबा से हिट एंड रन केस का मामला सामने आया है। इस खौफनाक हादसे में अनियंत्रित कार सवारों ने सड़क के किनारे सब्जी बेच रहे 3 पटरी दुकानदारों को बुरी तरीके से रौंद दिया। वहीं ड्यूटी से लौट रहे लेखपाल संघ के महामंत्री भी कार की चपेट में आ गए। हादसा इतना भयानक था कि मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। कई लोगों ने कार के सामने से हटकर अपनी जान बचाई है। घटना का वीडियो भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। इस हादसे में सभी 4 घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़े: गढ़वाल रेंज के इन 15 दरोगाओ के हुए तबादले