Friday, May 9, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमामूली बात पर युवक को मारी गोली, आरोपित फरार

मामूली बात पर युवक को मारी गोली, आरोपित फरार

लखनऊ। जानकीपुरम थाना क्षेत्र के भवानी बाजार के पास बुधवार को कार सवार महिला के साथियों ने एक युवक को गोली (Shot) मार दी। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराते हुए फरार आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस उपायुक्त उत्तरी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को दोपहर जानकारी मिली कि इलाके में गोली चली है। तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा कि अंकित चौहान नाम के एक युवक को गोली मारी गई है। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने बताया कि कमर के नीचले हिस्से में गोली लगी है, उपचार किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पुलिस की जांच में पता चला है कि महिला कार चला रही थी, उसके साथ एक युवक भी था। कार से साइकिल सवार युवक को टक्कर लगने पर अंकित ने जब उसे टोका तो महिला ने अपने दो साथियों को फोन कर बुला लिया। उसमें से एक युवक ने अंकित को गोली (Shot) मार दी। घटना के बाद सभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं। शीघ्र ही घटना का आनावरण किया जाएगा।

यह भी पढ़े: भाजपा को प्रचंड जीत दिलाने के लिए पूर्वांचल को मथेंगे CM योगी

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular