Saturday, December 14, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ यूनिवर्सिटी में भिड़े ABVP और आईसा के छात्र

लखनऊ यूनिवर्सिटी में भिड़े ABVP और आईसा के छात्र

 लखनऊ:  लखनऊ यूनिवर्सिटी में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और आईसा के छात्रों के बीच झगड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि आईसा की प्रार्थना सभा को लेकर बवाल हुआ है। मौके पर जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया, लेकिन दोनों गुट एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच नारेबाजी होती रही।

आईसा नेताओं का कहना है कि उनकी ओर से किसी भी प्रकार से उकसावे वाली कोई कार्रवाई नहीं की गई। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने उनके कार्यक्रम में खलल डालने की कोशिश की, जिससे  विवाद पैदा हुआ। उधर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता और कार्यकर्ता भी सड़क पर ही बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। पुलिस को उन्हें वहां से हटाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। दूसरी ओर थोड़ी ही दूर आईसा के छात्र भी हंगामा करते दिखे।

यह भी पढ़े: मिशन 2024 के लिए यूपी से शंखनाद: गाजीपुर से जेपी नड्डा करेंगे दूसरी पारी का आगाज

 

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular