Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशझोलाछाप डॉक्टर की गलती से जच्चा-बच्चा की मौत का आरोप, जांच में...

झोलाछाप डॉक्टर की गलती से जच्चा-बच्चा की मौत का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां आरोप है कि एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा सी-सेक्शन सर्जरी के दौरान गर्भवती महिला और उसके नवजात बच्चे की मौत हो गई। मां और नवजात बच्चे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पीड़ित परिवार ने डॉक्टर पर डिलीवरी के दौरान लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना मवाना शहर के परीक्षितगढ़ रोड स्थित होम की है। यहां गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा शुरू होने पर नर्सिग होम लाया गया। बताया जा रहा है कि प्रसव के दौरान डॉक्टर ने महिला की एक नस काट दी। इससे खून बहने लगा और अंत में जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद महिला के परिजनों ने नर्सिग होम में हंगामा किया और तोड़फोड़ की। विरोध को देख डॉक्टर व नर्सिंग होम के कर्मचारी मौके से फरार हो गए। परिवार वालों ने डॉक्टर और नर्सिंग होम संचालक के खिलाफ मवाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

यह भी पढ़े: Pariksha Pe Charcha 2023: PM नरेंद्र मोदी आज पीपीसी में छात्रों से बातचीत करेंगे

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular