CM योगी के अखिलेश के गढ़ इटावा दौरे के बाद सपा कार्यकर्ता ने हैलीपैड पर किया ‘गंगाजल’ से शुद्धीकरण

इटावा: कोविड प्रबंधन की व्यवस्थाओं का जायजा लेने लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिन पहले इटावा के दौरे पर पहुंचे थे,इस दौरे के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक युवक उस जगह को गंगा जल से शुद्ध करता नजर आ रहा है जहां-जहां योगी ने कदम रखे थे वहीं इसपर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तंज कसा कि चार वर्षों तक घोर उपेक्षा के बाद अब कैसे सैफई की याद आई। दिख रहे वीडियो में युवक सिर पर लाल टोपी पहने और गंगाजल का छिड़काव करते देखा गया वो उस जगह का गंगाजल से शुद्धिकरण करता नजर आ रहा जहां योगी गए थे। उसने अपने इस कदम की वजह भी साफ की, मैनपुरी जनपद का रहने वाला रोहित यादव समाजवादी पार्टी से जुड़ा है।

यह भी पढ़े: राहुल गांधी लोकसभा से अयोग्य घोषित: चुनाव आयोग पर सभी की निगाहें; क्या पोल पैनल अब वायनाड उपचुनाव की घोषणा करेगा