Friday, November 22, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशPM आवास की चाबी देकर भाजपा सांसद ने पूछा- पैसे तो नहीं...

PM आवास की चाबी देकर भाजपा सांसद ने पूछा- पैसे तो नहीं दिए?, महिला ने खोल दी घूसखोरी की पोल

बदायूं: यूपी के बदायूं जिले में गुरुवार को  ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप (Dharmendra Kashyap) एक महिला लाभार्थी को ‘पीएम आवास योजना’ के तहत घर की चाबी सौंप रहे हैं। चाबी सौंपते हुए सांसद बुजुर्ग महिला से पूछते हैं कि किसी ने पैसे (घूस) तो नही लिए? इसपर महिला ने माइक पर ही कह दिया- “हां लिए हैं, 30 हजार रुपये।

बता दें कि बुजुर्ग लाभार्थी महिला उसावां नगर पंचायत की शारदा देवी हैं, जिनको आंवला से बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप (Dharmendra Kashyap) ‘पीएम आवास योजना’ की चाबी सौंप रहे थे और तमाम लाभार्थियों से उनका अनुभव और भावनाएं जान रहे थे। इसी क्रम में शारदा देवी को चाबी सौंपते हुए उनसे पूछा कैसा लग रहा है, किसी ने पैसे तो नहीं लिए? इस सवाल के जवाब में शारदा देवी ने कहा कि हां, आवास दिलवाने के नाम पर 30 हजार रुपये दिए थे। शारदा देवी ने ये बात माइक पर बोली थी, जिस पर पहले तो सभी लोग हंसने लगे लेकिन सांसद ने उन्हें तुरंत टोका और कहा कि ये बहुत गंभीर मामला है। इसको दिखवाइए।

सांसद धर्मेंद्र कश्यप (Dharmendra Kashyap) और महिला में हुई ये बातचीत

सांसद: घर मिला है?

बुजुर्ग: हां मिला है।

सांसद: किसी ने पैसे तो नहीं लिए?

बुजुर्ग: (नहीं… फिर सिर हिलाते हुए), हां लिए हैं।

सांसद: कितने रुपए लिए हैं?

बुजुर्ग: 30 हजार लिए हैं।

सांसद: कित्ते ?

बुजुर्ग: 30 हजार ले गए, 30 हजार…

सांसद: यह गंभीर प्रकरण है, यह बहुत गंभीर प्रकरण है।

मोदी जी को  धन्यवाद देना चाहती हो?

बुजुर्ग: धन्यवाद (फिर वो चाबी लेकर चली जाती हैं।)

बीजेपी के कार्यक्रम के दौरान मंच पर बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप (Dharmendra Kashyap) , बदायूं सांसद संघमित्रा मौर्य, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, पूर्व मंत्री सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान ‘पीएम आवास योजना’ के लाभार्थियों को चाबी सौंपने का कार्यक्रम चला। इसी क्रम में बुजुर्ग महिला शारदा देवी को बुलाया गया।

इस मामले में बीजेपी जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया कि सांसद महोदय को चाबी सौंपते समय जब बुजुर्ग महिला ने पैसे की बात कही तो ये हमारे लिए बहुत गंभीर विषय हो गया था। हमने तुरंत पूरा प्रकरण जिलाधिकारी के संज्ञान में डाला है और इस प्रकरण की गहन जांच कराने को कहा है। वहीं, जिलाधिकारी बदायूं मनोज कुमार ने बताया कि कल ही मेरे संज्ञान में ये प्रकरण आया था जिसके बाद मैंने इस प्रकरण की जांच अपर जिलाधिकारी प्रशासन वी के सिंह को सौंपी है। निर्देश दिए हैं कि अतिशीघ्र जांच रिपोर्ट मुझे सौंपे।

 जनपद बदायूँ में जीरो टॉलरेंस की हक़ीक़त : धर्मेंद्र यादव

सपा ने साधा निशाना इस प्रकरण पर बदायूं के पूर्व सांसद और सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की हर योजना में भ्रष्टाचार चरम पर है। बीजेपी के लोग जो पहले कहते थे कि ना खाएंगे और ना ही खाने देंगे, मैं बड़ी जिम्मेदारी से कह रहा हूं कि पूरे सिस्टम के लोग खा भी रहे हैं और बीजेपी के नेताओं को खिला भी रहे हैं। इस प्रकरण की जांच के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब महिला माइक पर लाइव कह रही है कि उससे रुपए लिए गए हैं तो जांच किस बात की? इस मामले में तो कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हर योजना में हर लाभार्थी के साथ यही सब हो रहा है।

यह भी पढ़े: गैस सिलेंडर लदे ट्रक में हुआ भीषण विस्फोट, दो किलोमीटर तक सुनाई दी धमकोन की आवाज

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular