Friday, December 13, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशउत्सव के शोर के बाद सफाई मित्रों ने प्रदेशवासियों को दिया ‘स्वच्छता...

उत्सव के शोर के बाद सफाई मित्रों ने प्रदेशवासियों को दिया ‘स्वच्छता वाली भोर’ का तोहफा

लखनऊ: भारत में दिवाली (Diwali) महापर्व का उत्सव हर ओर अपना शोर और छाप छोड़ जाता है। पूरे शहर में उत्सवों के चलते काफी अपशिष्ट निकलता है। ऐसे में इस बार आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के स्वच्छ भारत मिशन-शहरी (Swachchh Bharat Mission) की ओर से चलाए गए ‘स्वच्छ दिवाली शुभ दिवाली’ अभियान (Swachchh Diwali Shubh Diwali) के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में सफाई कर्मियों ने नागरिकों को इस पर्व पर ‘उत्सव के शोर के बाद स्वच्छता वाली भोर’ (Swachchhata wali Bhor) के रूप में अनोखा उपहार भेंट किया।

दिवाली पर्व के बाद प्रयागराज के सफाईकर्मियों में भी खासा उत्साह देखा गया जिन्होंने शाम से ही सफाई के काम शुरू कर दिए थे। कई इलाकों में सफाई कर्मचारियों ने वीडियो संदेश भी जारी किए और सभी नागरिकों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए साथ मिलकर स्वच्छ और स्वस्थ दिवाली मनाने की अपील की।

वहीं मेरठ के किथौर नगर पालिका में स्वच्छता कर्मियों ने कल शाम से शुरू किए गए काम को देर रात तक जारी रखा। टुंडला इलाके में जहां कुछ ज्यादा कचरा निकला, तो बाजारों में नगर निगम की ओर से जेसीबी के माध्यम से सफाई कराई। उत्तर प्रदेश के फूलपुर और मऊ जैसे हिस्सों में भी दिन-रात जुटकर नागरिकों का पूरा संग निभाया और दिवाली की पूर्व संध्या से ही स्वच्छता (Swachchhata) पर जोर दिया।इतना ही नहीं, स्वच्छ, स्वस्थ और सुरक्षित दिवाली सुनिश्चित करने के लिए प्रयागराज जैसे इलाकों में तो स्वच्छताकर्मी दिवाली के बाद अगले दिन तड़के 5 बजे से ही साफ-सफाई संबंधी कार्यों के लिए सड़कों पर उतर गए। इस तरह दिवाली जैसे रोशनी के पर्व वाली शाम ढली, तो देश भर के शहरों में नागरिकों को स्वच्छता वाली सुबह (Swachchhata wali Bhor) मिली।

यह भी पढ़े: ‘चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है?’, स्वामी प्रसाद ने फिर की देवी देवताओं पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular