Wednesday, April 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशPFI के ठिकानों पर रेड के बाद ब्रजेश पाठक बोले- नेटवर्क ध्वस्त...

PFI के ठिकानों पर रेड के बाद ब्रजेश पाठक बोले- नेटवर्क ध्वस्त किया जा रहा

 लखनऊ: देशभर में बीते कुछ दिनों से लगातार पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है। पहले एनआईए (NIA) और ईडी (ED) ने इनके ठिकानों में छापेमारी की थी। यूपी में मंगलवार को एक बार फिर से यूपी एटीएस (UP ATS) और यूपी एसटीएफ (UP STF) ने भी छापेमारी की। इस बार राज्य भर में एक दर्जन से अधिक पीएफआई नेताओं को हिरासत में लिया गया है। अब इस छापेमारी पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak ) ने प्रतिक्रिया दी है।


डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, “पीएफआई (PFI)  के नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त किया जा रहा है। पूरे प्रदेश में सतर्कता बढ़ा दी गई है। लोग सर्विलांस पर हैं। किसी भी स्थिति में हम प्रदेश में गैर कानूनी गतिविधियों को अनुमति नहीं देंगे। कड़ी कार्रवाई करेंगे।” दरअसल, यूपी समेत देशभर के आठ राज्यों में पीएफाई के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। इसी दौरान यूपी एटीएस और यूपी एसटीएफ ने एक संयुक्त अभियान चलाया है। इस अभियान के दौरान राज्यभर में छापेमारी में एक दर्जन से अधिक पीएफआई नेताओं को हिरासत में लिया गया है।

यह भी पढ़े: 29, 30 सितंबर को PM मोदी का गुजरात दौरा, 29,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular