तीसरे स्थान के बाद अब लखनऊ को NO.1 पर लाने की तैयारी; कूड़ा कलेक्शन के लिए 1000 EV गाड़ियां बढ़ेंगी

लखनऊ: स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में लखनऊ को देश में तीसरा स्थान मिला है. अब लखनऊ को स्वच्छता में नंबर 1 तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है. महापौर ने आगे की प्राथमिकता बताई और कहा कि अब नगर निगम की सबसे प्रमुख प्राथमिकता लखनऊ में ‘वेस्ट टू एनर्जी’ प्लांट की स्थापना करना है. इससे शहर के ठोस कचरे का वैज्ञानिक और स्थायी समाधान होगा. उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिए पहले से ही नगर निगम में 1200 गाड़ियां मौजूद हैं, अब और 1000 हजार गाड़ियां इसमें शामिल की जाएंगी, ताकि शहर को प्रथम स्थान पर लाने का लक्ष्य हासिल हो सके.

इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद महापौर सुषमा खर्कवाल ने सफलता के पीछे मौजूद नेतृत्व, मार्गदर्शन और सामूहिक प्रयासों के प्रति आभार व्यक्त किया. महापौर ने रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह का विशेष धन्यवाद दिया. कहा कि उनके निरंतर सहयोग, मार्गदर्शन और केंद्र से मिलने वाले समर्थन की वजह से लखनऊ लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है.

महापौर ने सीएम योगी सहित मंत्रियों का आभार जताया: उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट किया, जिनके सशक्त नेतृत्व में स्वच्छता को जनआंदोलन बनाया गया और उत्तर प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली. महापौर ने कहा कि नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा और लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना का योगदान भी इस उपलब्धि में अहम रहा है. महापौर ने कहा कि मैं सभी मंत्रियों का दिल से आभार व्यक्त करती हूं, जिनकी नीति, नीयत और निरंतर संवाद के कारण लखनऊ देश के टॉप-3 स्वच्छ शहरों में शामिल हुआ है.

शहर की समस्याओं को दूर करने के प्रयास तेज होंगे: उन्होंने कहा कि शहर की तस्वीर बदलने में बहुत सारी चुनौतियां थी, लेकिन पिछले डेढ़ साल में हमने इन चुनौतियों को स्वीकार किया और हार नहीं मानी. निरंतर प्रयास से लखनऊ को तीसरा स्थान मिला है. शहर में आवारा पशु, नाले की सफाई की समस्या का जल्द ही समाधान किया जाएगा. सीवर व्यवस्था में सुधार के लिए जलकल विभाग और नगर निगम के बीच समन्वय को और मजबूत करने की बात कही. उन्होंने कहा कि नगर निगम कर्मचारी के लिए भी हम बेहतर सोचेंगे. हमने नगर निगम कर्मचारी की दिहाड़ी मजदूरी 300 से बढ़कर 388 रुपए किया है

पार्षदों को कहा- थैंक्यू: महापौर ने नगर निगम के सभी पार्षदों का भी विशेष धन्यवाद किया और कहा कि पार्षदों की सक्रियता, जागरूकता और अपने-अपने वार्डों में सतत कार्यों की वजह से ही आज लखनऊ यह सम्मान प्राप्त कर सका है. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य अब सिर्फ तीसरे स्थान को बरकरार रखना नहीं, बल्कि देश में प्रथम स्थान प्राप्त करना है. इसके लिए प्रशासन, जनता, जनप्रतिनिधियों और संस्थाओं का सामूहिक प्रयास आवश्यक होगा.

अंत में उन्होंने लखनऊ की जनता का भी हृदय से धन्यवाद किया और कहा कि यह उपलब्धि हर नागरिक की सहभागिता और जिम्मेदारी का प्रतीक है. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे इसी तरह स्वच्छता के इस अभियान में सहयोग देते रहें, ताकि लखनऊ को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाया जा सके.