Wednesday, April 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशJPNIC का गेट फांदकर अंदर गए अखिलेश यादव, जानें पूरा मामला

JPNIC का गेट फांदकर अंदर गए अखिलेश यादव, जानें पूरा मामला

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के जेपी नारायण इंटरनेशनल सेंटर (JPNIC) के गेट पर सपा कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। मौके पर खुद सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मौजूद रहे। दरअसल, आज लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को उन्‍हें श्रद्धांजलि देने जाना था। लेकिन सपा मुखिया को अंदर नहीं जाने दिया गया। ऐसे में JPNIC का गेट बंद होने पर अखिलेश यादव गेट फांदकर अंदर दाखिल हुए और जय प्रकाश नारायण की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। बताया जा रहा है कि LDA ने देर शाम ही गेट पर ताला डाल दिया था। गेट फांदकर कोई न जा पाए इसके लिए लोहे की चादर की दीवार भी लगा दी थी। एलडीए ने सुरक्षा कारणों की वजह से अखिलेश को JPNIC में जय प्रकाश की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी थी।


इसके विरोध में बड़ी संख्‍या में सपा कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। वहीं, JPNIC के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। इस बीच मौके पर अखिलेश यादव पहुंचे और गेट फांदकर JPNIC के अंदर चले गए। अफरातफरी के माहौल के बीच लखनऊ का सियासी पारा हाई हो गया है।

JPNIC को लेकर भाजपा और सपा में तकरार

गौरतलब है कि JPNIC को लेकर सपा और भाजपा सरकार में 2017 से ही विवाद चल रहा है। सपा के मुताबिक, JPNIC अखिलेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट था, लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद इस प्रोजेक्ट को रोक दिया गया था। इस प्रोजेक्ट पर सरकार ने कई आरोप भी लगाए गए हैं।

यह भी पढ़े: सिंगर फरमानी नाज के पिता और भाई ने किया कत्ल, इस वजह से चचेरे भाई को उतरा मौत के घाट

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular