लखनऊ: यूपी में विधानसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने चुनाव के दौरान बीजेपी पर खूब हमला बोला था। उन्होंने बीजेपी की हार का भी दावा किया था। हालांकि नतीजे कुछ और निकले औऱ वह अपनी सीट तक नहीं बचा पाए। अब नतीजों के बाद भी स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी पर हमला बोला है और अपने पुराने बयान को दोहराते हुए बीजेपी को नाग कहा है।
#WATCH हमेशा बड़ा तो नेवला ही होता है। यह बात अलग है कि नाग और सांप दोनों ने मिलकर नेवले को जीतने नहीं दिया: अपने पुराने बयान पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य, लखनऊ, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/Y0IYCnRBSV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2022
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि, नेवला हमेशा बड़ा होता है और मैं आज भी नेवला हूं और बीजेपी रूपी नाग और सांप को एक न एक दिन खत्म कर दूंगा। इस बार नागर और सांप ने मिलकर नेवले को जीतने नहीं दिया, लेकिन इस बार जो कमी रह गई, उस पर विचार होगा।
यह भी पढ़े: डोईवाला से विजयी बृज भूषण गैरोला, अब त्रिवेंद्र को CM बनाने के लिए सीट छोड़ने को तैयार