Wednesday, April 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशटिकट न मिलने से नाराज 2 BJP नेताओं के खाया जहर, एक...

टिकट न मिलने से नाराज 2 BJP नेताओं के खाया जहर, एक की मौत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव (Nikay Chunav) को लेकर सरगर्मी तेज है। चुनाव लड़ने वालों के बीच बड़ी पार्टियों के टिकट पाने को लेकर होड़ मची हुई है। इस बीच, टिकट कटने पर कुछ उम्मीदवार बेहद नाराज हो गए और घातक कदम उठा लिया। शामली और अमरोहा में टिकट कटने से मायूस दो बीजेपी (BJP) नेताओं ने जहर खा लिया, जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

शामली के कांधला थाना क्षेत्र के कस्बा कांधला में सभासद पद के लिए एक व्यक्ति बीजेपी (BJP) से टिकट मांग रहा था। लेकिन, पार्टी ने उसे टिकट नहीं दिया। इसके बाद उसने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे आनन-फानन में मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम दीपक सैनी है।

वहीं, दीपक की मौत से मोहल्ले में सन्नाटा पसर गया है। मृतक के घरवाले सदमे में हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की मां ने बताया कि इस बार दीपक चुनाव (Nikay Chunav) लड़ना चाहता था। लेकिन, बीजेपी नेताओं ने टिकट बंटवारे में धांधली की। वहीं, स्थानीय लोगों को ये विश्वास नहीं हो रहा है कि दीपक अब इस दुनिया में नहीं है। मृतक दीपक सैनी वार्ड नंबर 3 नगर पंचायत कांधला से सभासद रह चुका है। मृतक की मां ने बीजेपी के नगर पंचायत और कांधला के प्रत्याशी नरेश सैनी पर गंभीर आरोप लगाया है। आरोप है कि बीजेपी के प्रत्याशी नरेश ने अपने बराबर में ना खड़े होने के कारण बेटे का टिकट कटवा दिया।

मृतक की मां ने लगाए गंभीर आरोप

वहीं, दूसरी घटना अमरोहा की है। भाजपा नेता मुकेश सक्सेना मोहल्ला मंडी चौब वार्ड नंबर 27 से टिकट मांग रहा था। दावा किया जा रहा है कि पार्टी से जारी प्रत्याशियों की सूची में उनका नाम शामिल था। लेकिन, पार्टी ने मुकेश सक्सेना को टिकट नहीं दिया। इसके बाद आहत होकर उसने जहर खाकर सुसाइड करने की कोशिश की।

यह भी पढ़े: आजम खान की अचानक बिगड़ी तबीयत, दिल्ली के अस्पताल में हुए भर्ती

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular