जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में सुजानगंज थाने की पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद वीडियो वायरल करने वाले अभियुक्त को आज गिरफ्तार (Arrested) कर जेल भेज दिया ।पुलिस अधीक्षक डाॅ़ अजय पाल शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सुजानगंज के प्रभारी निरीक्षक सै़ हुसैन मुन्तजर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रामस्वरुप राय मय हमराही द्वारा पीड़िता के साथ दुष्कर्म कर विडियो वायरल करने के सम्बन्ध में अभियुक्त प्रदीप कुमार सिंह उर्फ गुड्डू पुत्र अशोक सिंह निवासी ग्राम राईपुर थाना -सुजानगंज जिला जौनपुर को उसके घर से आज गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी के बाद आरोपी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े: यूपी के 427 फार्मेसी कॉलेजों की ब्लैक लिस्ट, मऊ के 33 काॅलेज सूची में शामिल