झांसी। उमेश पाल हत्याकांड में फ़रार माफ़िया अतीक़ अतीक (Atiq Ahmed) के बेटे असद (Asad) और उसके सहयोगी गुलाम (Gulam) को यूपी एसटीएफ (UP STF) ने एनकाउंटर में मार गिराया। दोनों पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। इनका एनकांउटर झांसी (Jhansi) में किया गया। एसटीएफ के दावा है कि इनके पास से विदेशी हथियार बरामद हुए हैं। झांसी में यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल की अगुवाई में पांच लाख के इनामी असद और मोहम्मद गुलाम को ढेर कर दिया गया है। दोनों के पास से पुलिस को हथियार मिला है।
गौरतलब है कि 24 फरवरी को प्रयागराज में राजूपाल हत्याकांड में गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल जब अपने घर जा रहे थे, तब गली के बाहर कार से निकलते वक्त उन पर शूटरों ने फायरिंग कर दी थी। इस दौरान बम भी फेंके गए थे। इस हमले में उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर्स की मौत हो गई थी।
उमेश पाल की पत्नी ने इस मामले में अतीक, उसके भाई अशरफ समेत 9 लोगों पर मामला दर्ज कराया है। पुलिस इस मामले में शाइस्ता के साथ 5 शूटरों (अतीक अहमद का बेटा असद, अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबि) की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस को आज बड़ी कामयाबी हासिल हुई। पुलिस ने 47 दिन से फरार असद और गुलाम को मार गिराया है।
यह भी पढ़े: इरफान सोलंकी की पत्नी ने मेयर का चुनाव लड़ने से किया इंकार, अखिलेश यादव को झटका