Wednesday, April 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअतीक के करीबी शूटर आबिद पर रंगदारी मांगने का मुकदमा

अतीक के करीबी शूटर आबिद पर रंगदारी मांगने का मुकदमा

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के खास शूटर रहे आबिद प्रधान के खिलाफ एक प्रापर्टी डीलर से आठ लाख रुपये रंगदारी (Extortion) मांगने का मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि धूमनगंज थाना क्षेत्र के हरवारा निवासी प्रॉपर्टी डीलर मोहम्मद अशरफ सिद्दीकी ने आबिद के करीबी फरहान समेत दो भतीजों को भी नामजद किया है। इन लोगों के खिलाफ पचास लाख रुपये रंगदारी मांगने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों ने धमकी दी है कि रंगदारी (Extortion) न मिलने पर वह परिवार समेत खत्म कर देंगे।

उन्होंने बताया कि माफिया अतीक अहमद का सबसे खास शूटर आबिद प्रधान पर हत्या समेत कई दर्जन मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। गौरतलब है कि अतीक अहमद और उसके पूर्व विधायक भाई खालिद अजीम की पुलिस संरक्षण में 15 अप्रैल को तीन युवको ने गोली मारकर हत्या कर दिया था। अतीक अहमद और अशरफ को पुलिस ने अधिवक्ता उमेश पाल की 24 फरवरी को हुई हत्या के मामले में पूछताछ करने के लिए 13 अप्रैल को रिमांड पर लिया था। जिस समय दोनो भाइयों की हत्या हुई उस समय पुलिस के संरक्षण में उन्हें रूटीन जांच के लिए काल्विन अस्पताल ले जाया गया था।

अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले लवलेश तिवारी, अरूण मौर्य और शनी सिंह को सुरक्षा के मद्देनजर प्रतापगढ़ की जेल में रखा गया है। उन्हें पहले नैनी जेल में रखा गया था लेकिन उसी जेल में अतीक अहमद का बेटा अली के अलावा उसके कई अन्य लोग भी बंद है।

यह भी पढ़े: नशीले पदार्थो की तस्कर मां बेटी की 14 करोड़ की संपत्ति कुर्क

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular