लखनऊ: UP ATS ने कानपुर से छह रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों समेत आठ लोगों को शनिवार को गिरफ्तार किया है। इनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं। ये सभी कानपुर से दिल्ली होकर जम्मू जा रहे थे। एटीएस उनके जम्मू जाने की वजह तलाश रही है। इनके पास से पैन कार्ड, 5 आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आयुष्मान भारत का कार्ड, ई-श्रम कार्ड, दो डेबिट कार्ड, दो मोबाइल, दो यूएनएचसीआर कार्ड, 12 रेल टिकट और 11,980 रुपये बरामद किए है।
दरअसल UP ATS को सूचना मिली थी कि कुछ लोग बांग्लादेश में रह रहे रोहिंग्या नागरिकों से पैसा लेकर उनको अवैध रूप से सीमा पार कराकर भारत ला रहे हैं। इनमें से कुछ लोग बांग्लादेश से कानपुर आए हैं। ये सभी भारत के रहने वाले नहीं हैं और उनकी भाषा और तौर-तरीका भी संदिग्ध है।
इस सूचना पर UP ATS की टीम झकरकटी बस अड्डे पर पहुंची। एटीएस ने वहां मौजूद आठ संदिग्धों को रोककर उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि हम लोग रोहिंग्या नागरिक हैं। बांग्लादेश से सीमा पार करके भारत आए हैं। हम लोगों को दिल्ली जाना है, जहां से जम्मू जाने को बोला गया है। एटीएस को उनकी तलाशी में कुमारघाट से गुवाहाटी और गुवाहाटी से दिल्ली का रेल टिकट बरामद हुआ।
पूछताछ में उन्होंने बताया कि बार्डर पार करने के बाद उनको त्रिपुरा के अनवर के सुपुर्द किया गया था। दो दिन तक अनवर के पास रहने के दौरान उनको भारतीय नागरिकता के फर्जी पहचान पत्र दिए गये। अनवर का ड्राइवर विमल मियां भी इस गिरोह का सदस्य है। विमल उनको कुमारघाट रेलवे स्टेशन पर छोड़ने आया था, वहां मौजूद त्रिपुरा निवासी सुबीर सब्दाकर उनको दिल्ली ले जाने वाला था।
वहीं गिरफ्तार हुए जम्मू निवासी मोहम्मद जकारिया ने बताया कि रोहिंग्या युवती सबकुर नाहर को जम्मू में उसकी बहन यासमीन के पास छोड़ने जा रहा था। बाकी दो लड़कों और तीन लड़कियों मोहम्मद शोएब, नूर मुस्तफा, नूर हबीबा, रजिया और फारसा को भी जम्मू लेकर जाकर बसाने की तैयारी थी।
इनको किया गया गिफ्तार
त्रिपुरा का उनाकोटी निवासी सुबीर सब्दाकर, जम्मू के सांबा निवासी मोहम्मद जकारिया, म्यांमार निवासी मोहम्मद शोएब, नूर मुस्तफा, बांग्लादेश निवासी फारसा, सबकुर नाहर, नूर हबीबा व रजिया।
यह भी पढ़े: Nikay Chunav: आठ मई को होगा अखिलेश यादव का रोड शो