ISIS से जुड़े दो युवकों को एटीएस ने किया अरेस्ट, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के हैं छात्र

अलीगढ़: आईएसआईएस मॉड्यूल ( ISIS Module) से जुड़े 2 संदिग्ध यूपी एटीएस (UP ATS) की गिरफ्त में आ गए हैं। पकड़े गए दोनों आरोपी ISIS की बैयत (शपथ) लेकर देश विरोधी मंसूबा बनाकर अवैध गतिविधियां चलाने में लगे थे। इससे पहले अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से जुड़े 7 पूर्व छात्र पहले भी अरेस्ट किए जा चुके हैं।

ISIS की शपथ ले चुके इन छात्रों ने SAMU (Student of Aligarh Muslim University) नामक ग्रुप बनाया था। इसी मॉड्यूल से जुड़े दो अन्य संदिग्ध आमस अहमद उर्फ फराज अहमद और अब्दुल समद मलिक यूपी एटीएस को तलाश थी।

25,000 के इनामी अब्दुल समद मलिक ने कोर्ट में सरेंडर किया तो वहीं उसके दूसरे साथी आमस उर्फ फराज को एटीएस ने बीते दिन अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। आमस पूर्व में गिरफ्तार हो चुके साथियों के साथ मिलकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में ISIS का मॉड्यूल तैयार कर अन्य लोगों को भी इसमें जोड़ रहा था।ये सभी कुख्यात आतंकी संगठन ISIS बैयत ले चुके थे और देश विरोधी मंसूबा बनाकर कोई बड़ी आतंकी घटना कारित करने की फिराक में थे। अपने साथियों के गिरफ्तार होने के बाद से फराज छिप-छिपाकर रह रहा था।

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र

फराज ने वर्ष 2022 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में स्नातक किया था और 2023 में एमबीए के लिए प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुआ। वहीं, कोर्ट में सरेंडर करने वाला अब्दुल समद मलिक AMU से MSW (मास्टर इन सोशल वर्क) कर रहा था। फिलहाल, उनसे पूछताछ की जा रही है। बाकी साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

पिछले साल नवंबर में एटीएस ने मुकदमा दर्ज कर अब्दुल अर्सलान, माज बिन तारिक, वजीरूद्दीन सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया था। हालांकि, इनसे जुड़े कुछ और लोगों की ATS को तलाश थी। इसी कड़ी में सोमवार को एटीएस ने फराज अहमद (22) को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़े:  कर्नाटक पैदल यात्रा कर से अयोध्या पहुंच रहे ‘बापू’, कड़ाके की ठंड में बदन पर सिर्फ धोती