Wednesday, April 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअतीक अहमद और अशरफ से पूछताछ के लिए एटीएस टीम प्रयागराज पहुंची

अतीक अहमद और अशरफ से पूछताछ के लिए एटीएस टीम प्रयागराज पहुंची

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद ( Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ (Ashraf) को गुरुवार रात धूमनगंज थाने की पुलिस ले गई। आज (शुक्रवार) दोनों से पूछताछ के लिए ATS की टीम प्रयागराज पहुंच गई है।

एटीएस को दोनों के आईएसआई और आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से संबंध होने के अलावा पाकिस्तान से आने वाले असलहों का इनपुट मिला है। एटीएस की टीम दोनों का आमना-सामना भी करा सकती है। अदालत से 17 अप्रैल तक पूछताछ करने की मंजूरी मिली है। इसलिए असद के जनाजे में अतीक और अशरफ शामिल नहीं हो पाएगे। बताया जा रहा है कि असद (Asad) का शव आज प्रयागराज पहुंच जाएगा। उसके नाना और मामा जनाने में शामिल होंगे। चर्चा है कि माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन अपने बेटे असद को देखने के लिए सरेंडर कर सकती है।

यह भी पढ़े: सुपुर्द ए खाक हुए मौलाना राबे हसनी नदवी, सीएम योगी ने जताया शोक

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular