Sunday, December 15, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशCM योगी के कार्यक्रम में किया आत्मदाह का प्रयास, मचा हड़कंप

CM योगी के कार्यक्रम में किया आत्मदाह का प्रयास, मचा हड़कंप

बलिया। यूपी के बलिया स्थित बांसडीह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के कार्यक्रम में दर्शक दीर्घा के बाहर एक व्यकित ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह (Self-Immolation) करने की कोशिश की। जिससे कार्यक्रम स्थल पर खलबली मच गई। पुलिस के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए किसी तरह आग बुझाया और वहां मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर रेफर कर दिया। पुलिस शैलेन्द्र को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने भर्ती कर दिया। उधर, पीड़ित का कहना है कि मुख्यमंत्री दरबार में भी सुनवाई नहीं होने से निराश होकर उसने यह कदम उठाया है।

सदर कोतवाली के तिखमपुर निवासी शैलेन्द्र खरवार का कहना है कि पड़ोसी अमिताभ श्रीवास्तव से जमीनी विवाद चलता है। अस्पताल में उपचार के दौरान शैलेन्द्र ने बताया कि अमिताभ श्रीवास्तव ने 19 फरवरी को जबरदस्ती लोहे का गेट तोड़, उसे चुरा लिया।

कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत देने के बावजूद मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। डीएम से मामले की शिकायत करने पर न्याय नहीं मिला। इसके बाद शैलेन्द्र अपने बेटे अभिषेक के साथ नौ अक्तूबर को मुख्यमंत्री दरबार लखनऊ पहुंचा और मामले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की। उसके बावजूद भी न्याय नहीं मिला।

शैलेन्द्र ने बेल्थरारोड निवासी अवधेश सिंह पर पार्टनर बनाने के नाम पर 19 लाख रुपया हड़पने का भी आरोप लगाया। पीड़ित के पुत्र अभिषेक ने बताया कि सुबह में पिता सीएम के कार्यक्रम देखने के लिए चलने को कहा। बाइक पर मेरे साथ गए, उन्होंने आत्मदाह की बात नहीं बताई, अचानक पेट्रोल डालकर आग (Self-Immolation) लगा लिया। पुलिस ने पूर्व में दी गई शिकायत व मोबाइल कब्जे में ले लिया है।

पीड़ित द्वारा कार्यक्रम स्थल से दूर कहीं आत्मदाह (Self-Immolation) का प्रयास किया गया था। उसकी कोशिश माहौल बिगाड़ने की थी। -योगेंद्र प्रसाद सिंह, कोतवाल, बांसडीह।

यह भी पढ़े: बिग बॉस विनर एल्विश पर FIR, जहरीले सांपों की तस्करी समेत लगे हैं ये गंभीर आरोप

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular