Tuesday, July 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबागेश्वार बाबा ने CM योगी से की इस जिले का नाम बदलने...

बागेश्वार बाबा ने CM योगी से की इस जिले का नाम बदलने की मांग

लखनऊ: योगी सरकार (Yogi Government) ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों का नाम बदले है। जैसे इलाहाबाद का नाम प्रयागराज रखा गया, फैजाबाद का नाम अयोध्या, मुगलसराय का नाम बदलकर दीनदयाल उपाध्याय रखा गया अब ताजा मामला अलीगढ़ का नाम बदलने की मांग की गई है। ये मांग किसी और ने नहीं बल्कि बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र मोहन शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने की हैं। बागेश्वर बाबा ने अलीगढ़ का नाम बदलकर हरीगढ़ करने की मांग की है। धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra  Shastri) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) से मांग की है।

दरअसल, अलीगढ़ के हरदासपुर स्थित 108 कुंडीय महायज्ञ और भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान बागेश्वर बाबा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने का बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने कई बड़े जिलों के नाम बदले थे। यूपी सरकार ने सबसे पहले मुगलसराय का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय नगर रखा तो उसके बाद इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किया और अभी कुछ दिनों पहले फैजाबाद जिले का नाम अयोध्‍या रखा।  अब प्रदेश में कई और जगहों के नाम बदलने की भी मांग उठने लगी है।

यह भी पढ़े: रेखा आर्या ने किया 219 लाभार्थियों के खातों में कुल 3 करोड़ 72 लाख 42 हजार की धनराशि की डिजिटल ट्रांसफर

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular