उत्तर प्रदेश: बागपत में अपनी गुमशुदा भतीजी की शिकायत दर्ज़ कराने गए व्यक्ति को पुलिस इंस्पेकटर ने थप्पड़ मारा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई है। SP, बागपत, नीरज कुमार जादौन ने कहा मुझे गांव वालों ने इसकी सूचना दी थी कि बिनौली के थाना प्रभारी ने पीड़ित के साथ अभद्र व्यवहार किया है। इसका संज्ञान लेते हुए सर्कल ऑफिसर को मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिए थे, उन्होंने मामले की जांच की और थाना प्रभारी को अभद्र व्यवहार करने की पुष्टि की है। हमने इंस्पेकटर को तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी के चार्ज से हटाते हुए पुलिस लाइन ट्रांसफर किया है और उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
#WATCH उत्तर प्रदेश: बागपत में अपनी गुमशुदा भतीजी की शिकायत दर्ज़ कराने गए व्यक्ति को पुलिस इंस्पेकटर ने थप्पड़ मारा।
(वीडियो सोर्स: वायरल वीडियो) pic.twitter.com/jUxumWGkWe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2022
#baghpatpolice
आज 18/09/22 को मीडिया में थाना बिनौली से सम्बंधित वायरल वीडियो के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक बागपत का वक्तव्य- @Uppolice pic.twitter.com/ZvwY29N1tD— Baghpat Police (@baghpatpolice) September 18, 2022
यह भी पढ़े: दादरा और नगर हवेली एवं दमन और दीव की JDU इकाई आज भाजपा में शामिल हुई